रांची, नवम्बर 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम जिले में चल रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखंड के टांगर और लुंडरी पंचायतों में आयोजित शिविरों में हिस्सा लिया। मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच विश्वास का सेतु है। ग्रामीण इलाकों में मेले जैसे माहौल को उन्होंने जनता के विश्वास और योजनाओं से मिल रहे लाभ का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को ब्लॉक या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ता, बल्कि सरकार स्वयं पंचायत स्तर पर सेवाएं दे रही हैं। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभुकों को समयबद्ध रूप से मिले। ...