भागलपुर, सितम्बर 20 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक की गई। जिसमें समिति के अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि सरकार और जनता के प्रति सबों को जिम्मेदार होना जरूरी है। चाहे वे पदाधिकारी हों या फिर जनप्रतिनिधि। जनता के कार्यों को समय से निपटाना होगा। बैठक में अनुपस्थित सीओ को लेकर प्रस्ताव लिया गया और उच्चाधिकारियों को भेजने को कहा गया। दूसरी ओर एमओ द्वारा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट करने को लेकर उनके स्थानांतरण करने का प्रस्ताव लिया गया। कृषि से संबंधित बिजली बिल में मनमानी, दासपुर और सजौर हाट को व्यवस्थित करने, पशु चिकित्सा की व्यवस्था दुरुस्त करने, जगह-जगह चापाकल और जल-नल व्यवस्था ठीक करने, स्कूलों के जर्जर भवनों को ठीक करने, सीडीपीओ कार्यालय की मरम्मती सहित अन्य विषयों पर सदस्य...