हरिद्वार, मई 25 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन की हरिद्वार शाखा ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रताप सिंह पंवार को राज्य औषधीय पादप बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया गया। संगठन ने पंवार के सामने ओपीइस, एसीपी और वेतन संबंधित कई मांगे रखीं। दर्जाधारी प्रताप सिंह पंवार ने कहा कि वो सरकार और कर्मचारियों के बीच वह सेतु का कार्य करेंगे। बिना आंदोलन किए सभी समस्याओं का समाधान कराएंगे। जिला महामंत्री चौधरी अनिल कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने कहा कि उम्मीद जताते हैं कि अब जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा। पूर्व स्वामी कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि धामी सरकार सभी कर्मचारियों...