हजारीबाग, नवम्बर 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से जब आस टूट गई तो विष्णुगढ़ के गोविन्दपुर पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल मसुरीतरी गांव के लोग खुद कच्ची सड़क बनाने में जुट गए। करीब दो दिनों तक सामूहिक परिश्रम से एक किमी कच्ची सड़क दुरूस्त हो गई। अगुवाई कर रहे सोहन हेम्ब्रम ने कहा कि आजादी के 78 सालों के बाद भी गांव के लिए एक पक्की सड़क नहीं है। चारों ओर नदी एवं जंगल से घिरा गांव बरसात में टापू बन जाता है। प्रखंड मुख्यालय से चितरामो होते हुए मसुरीतरी गांव जाने के बीच एक बरसाती नदी है। जिस पर पुल नहीं है। पानी का बहाव तेज होने पर ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय से कट जाते हैं। चुनाव के समय नेताओं ने पुल बनाने का आश्वासन दिया था। चुनाव बीतने के बाद सभी भूल गए। एक माह पूर्व सर्पदंश से पीड़ित एक युवक की सड़क के अभाव में समय पर अस्प...