हल्द्वानी, फरवरी 24 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से जल क्रीड़ा विशेषज्ञ पद पर भूपेंद्र सिंह पुंडीर की नियुक्ति को चुनौती देती याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार और सचिव पर्यटन को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आशीष नैथानी की खंडपीठ में आरटीआई कार्यकर्ता शक्ति सिंह बर्तवाल की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की ओर से चयनित भूपेंद्र सिंह पुंडीर की नियुक्ति जल क्रीड़ा विशेषज्ञ पद पर की गई। इस पद के लिए योग्यता स्नातक या बीए थी। लेकिन चयनित अभ्यर्थी पुंडीर के पास डिप्लोमा प्रमाण पत्र था। मुक्त विवि की एसोसिएट डिग्री एडवांस इन डिप्लोमा इन आर्ट्स स्नातक ...