मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सरकार उद्यमियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं देने को हमेशा तत्पर है। उद्योग को बढ़ावा देकर ही विकसित एवं आत्मनिर्भर बिहार का निर्माण संभव है। ये बातें उपमुख्यमंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को उद्यमियों से संवाद के दौरान कहीं। सिन्हा ने बेला औद्योगिक क्षेत्र के आरटीडी सेंटर में आयोजित उद्यमी संवाद के दौरान जिले के प्रमुख उद्यमियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया। उन्होंने उपस्थित विभिन्न उद्यमियों से आवश्यक सुझाव, विचार एवं फीडबैक प्राप्त किया। उद्यमियों ने उनसे औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, जल निकासी, गैस कनेक्शन, चिकित्सालय, बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, छोटे एवं महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने, उत्पादों की आवश्यकत...