नई दिल्ली, जून 17 -- PSU Bank Stocks: पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSB) के शेयरों में आज मंगलवार को 4% से अधिक की तेजी देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर की कीमत 4% बढ़कर Rs.38.99 प्रति शेयर हो गई, जबकि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 2.68% बढ़कर Rs.39.00 पर पहुंच गए। यूको बैंक के शेयर की कीमत 2.7% बढ़कर Rs.32.14 पर पहुंच गई, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर 2.8% बढ़कर Rs.56.15 पर पहुंच गए। इस बीच, पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर की कीमत 3.4% बढ़कर Rs.32.30 पर कारोबार कर रही है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक खबर है। दरअसल, खबर है कि सरकार इन बैंकों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए तैयार है।क्या है डिटेल सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार सरकारी बैंकों में विनिवेश प्रक्रिया को तेज करने की योजना बना रही है, जिसमें मर...