लखनऊ, नवम्बर 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। ओबरा में हुए खनन हादसे पर पीड़ितों की प्रति संवेदना जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओबरा में इतना बड़ा खनन हादसा हुआ लेकिन भाजपा सरकार इतनी व्यस्त है कि बेचारे मेहनतकश मजदूरों के लिए उसके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकल पा रहा है। शनिवार शाम से अब तक केवल दो मजदूरों के शव निकाले जा सके. हैं। यह रेस्क्यू नहीं सरकार की संवेदनहीनता का शर्मनाक प्रमाण है। उन्होंने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री भी इधर आए थे, करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, लेकिन उनके लिए क्या जिनके घरों के चिराग बुझ गए। कांग्रेस ने हर पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा और मामले की जांच करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...