किशनगंज, मई 10 -- किशनगंज, संवाददाता। पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद भूतपूर्व सैनिक एयर फोर्स से सेवानिवृत सार्जेंट कुमार बलवीर ने कहा कि सरकार इजाजत दे तो वह फिर से सीमा पर दुश्मनों से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि ये पहले होना चाहिए।उन्होंने कहा कि सर्विस से आए 20 वर्ष हो चुके है लेकिन हमें अगर बुलाया जाएगा तो हम देश के लिए तैयार है। उनकी पत्नी शिक्षिका झरना बाला ने कहा कि सेवानिवृति के बाद हमारे पति घर में रह रहे है।लेकिन अगर देश बुलाएगा तो मैं अपने पति को जाने से नहीं रोकूंगी। सेवानिवृत्त सार्जेंट बलवीर ने बताया कि इस ऑपरेशन की जानकारी मिलने के बाद पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध का वाकया बताते हुए कहा कि उस दौरान कई दिनों के बाद वे छुट्टी पर घर आए थे। फुरसत के कुछ पल को परि...