खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के पदाधिकारियों की बैठक खगड़िया अस्पताल चौक स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव मधुबाला ने की। मौके पर आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि जदयू और भाजपा के अंदर दर्जन से ऊपर आयोग समिति का गठन किया गया। लेकिन पोचपनिया एवं वंचित समाज से एक भी व्यक्ति को आयोग का सदस्य नहीं बनाया गया। जबकि दोनों ही दल इन्हीं पोचपनिया समाज के दम पर सत्ता में काबिज है। भाजपा के सहयोगी दल जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान,एवं जदयू के सगा संबंधी को आयोग का अध्यक्ष एवं सदस्य बनाया गया तथा जदयू के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी नाई, कानू,बढ़ई,माली, प्रजापति को तर्जी नहीं दी। आजपा के प्रदेश महासचिव मधुबाला ने बताया कि बिहार सरकार ...