हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- बरही, प्रतिनिधि। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में लगे शिविर में सबसे अधिक आवेदन महिलाओं ने मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के लिए दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का पोर्टल खुला ही नहीं। बरही के सभी 20 पंचायतों से प्राप्त 9384 महिलाओं के मंईंयां सम्मान योजना के आवेदन अधर में लटक गए हैं। 18 नवंबर से बरही प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में शिविर लगाए गए थे। लेकिन मंईंयां सम्मान योजना के लाभुकों को निराशा हाथ लगी। मंईंयां सम्मान योजना के लिए पंचायतवार आवेदन करने वालों में बरही पूर्वी पंचायत के 310, धनवार के 468, करियातपुर के 419, रानीचुआं के 370, बसरिया के 504, बरसोत के 385, कोनरा के 485, केदारुत के 405, खोड़ाहार के 468, रसोईया धमना के 510, दुलमाहा के 909, मलकोको के 434, विजैया के 651, डपो...