कटिहार, अगस्त 2 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कटिहार विधानसभा के हसनगंज प्रखंड में जन सुराज पार्टी द्वारा एक आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन सुराज आएगा पांच काम हो जाएगा। अगर हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो हम दिसंबर माह से रोजगार करने के लिए बिहार के लोगों को बिहार से बाहर नहीं जाने देंगे उन्हें अपने प्रखंड में ही रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। 15 साल तक के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध करने के लिए जब तक सरकारी स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था सही नहीं हो जाती है। तब तक उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़वाया जाएगा और उसका खर्च सरकार उठाएगी। बुजुर्ग महिला-पुरुषों कोRs.दो हजार वृद्धावस्था सम्मान पेंशन के रूप म...