चाईबासा, सितम्बर 3 -- गुवा, संवाददाता। मंगलवार को बोकना गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में मुंडा विक्रम चाम्पिया ने कहा कि पिछले एक महीना से टाटा स्टील की विजय टू खदान लीज नवीकरण को लेकर बंद है। खदान बंद होने से सारंडा के विभिन्न गांव के ठेका मजदूर भुखमरी के कगार पर है। खदानें बंद होने से मजदूरों के साथ-साथ गाड़ी मालिक अपनी गाड़ी का किस्त भी नहीं चुका पा रहे हैं। इससे चालक, खलासी, क्षेत्र के दुकानदार और बाजार पर सीधा असर दिख रहा है। कई मजदूर गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार इस क्षेत्र की आयरन ओर खदान को खुलवाने के लिए जल्द फैसला ले, अन्यथा दुर्गा पूजा के बाद आसपास के लगभग 20 गांव तथा मजदूरों के साथ चाईबासा उपायुक्त को खदान खुलवाने के लिए ज्ञापन सौंपेंग...