घाटशिला, नवम्बर 25 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के भूतिया पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को राज्य सरकार का महत्वकांक्षी कार्यक्रम 'सरकार आपके द्वार' शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में न केवल भूतिया बल्कि माटिहाना, मानुषमुड़िया और पाथरा पंचायत के ग्रामीण भी अपनी समस्याओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहुँचे। वहीं प्रशासनिक तंत्र स्वयं जनता के द्वार शिविर में विभिन्न विभागों के अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ अधिकारियों ने ग्रामीणों के आवेदन लिए और समस्याओं को सुना। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार महंती रहे। उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत लाभुकों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया।विधायक महंती ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, "यह कार्यक्रम राज्य सरकार की एक सार्थक पहल है, जिसके माध्...