चाईबासा, नवम्बर 28 -- मझगांव, संवाददाता। मझगांव प्रखंड के पंचायत बलियापीसी में झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही आपकी सरकार,आपकी योजना, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि मझगांव विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार आपके द्वार शिविर से लोगों का जीवन बदल रहा है। पूरे राज्य में लाखों लोग इसका सीधा लाभ उठा रहे हैं। शिविर में विधायक का स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य के साथ किया गया। इस दौरान शिविर में लाभुकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजना का लाभ दिलाया किया। मौके पर मझगांव प्रखंड के भाग-1 जिला परिषद सदस्य लंकेश्वर तामसोय, भाग दो पूनम जराई, मझगांव प्रखंड प्रमुख सरस्वती चातार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय रंजन तिर्की, अंचल अधिकारी विजय हेमराज खालको,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेश ...