चाईबासा, नवम्बर 27 -- मझगांव : मझगांव प्रखंड के पंचायत बलियापीसी मे झारखंड सरकार की ओर से चलाई जा रही आपकी सरकार,आपकी योजना, आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मझगांव विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार आपके द्वार शिविर से लोगों का जीवन बदल रहा है। पूरे राज्य में लाखों लोग इसका सीधा लाभ उठा रहे हैं। झारखंड सरकार के द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गई है। जिसमें सरकार के लगभग 2 से 3 दर्जन विभाग आपके गांव तक पहुंच कर आप लोगों को सीधा लाभ देने का काम कर रहे हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है कि सरकारी योजना में किसी प्रकार का बिचौलिया हावी ना रहे, यही वजह है कि आपके पंचायत में पहुंचकर सरकारी योजना का लाभ सीधे लाभुकों को दिया ...