दुमका, नवम्बर 24 -- काठीकुंड, प्रतिनिधि। रविवार को प्रखंड के आसानपहाड़ी पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार शिविर में जाति प्रमाण पत्र,स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,जन्म प्रमाण पत्र,मृत्यु प्रमाण पत्र,नया राशन कार्ड सहित अन्य कई मामलों के आवेदन दिए गए। इसके अतिरिक्त आरखण्ड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 में सूचीबद्ध आम जनों से जुड़ी अन्य सेवाओं तथा लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किये गए। वहीं शिविर के माध्यम से उप -प्रमुख अलबिनुस किस्कू, बीडीओ सौरभ कुमार ने सयुंक्त रूप से अपने हाथों परिसम्पतियों का वितरण किया गया। वहीं उन्होंने बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा एक गोद भराई और एक बच्चें का अन्नप्रशन कराया गया। शिविर के माध्यम से दर्ज़नों लाभुकों ने आयुष्मान कार्ड,23 लाभुकों ने उज्जवल...