हजारीबाग, नवम्बर 22 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि प्रखंड के बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत भवन में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायती राज अधिकारी अनुप कुमार कश्यप, प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सुरजी देवी, प्रखंड 20 सूत्री समिति अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, उपाध्यक्ष मो कुदुश अंसारी, बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ विजय कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नारानी कुंज, मुखिया अब्बास अंसारी, पंसस मुनियां देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कुल 127 आवेदन आए। जिसपर त्वरित कार्रवाई की गई। बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत शिविर में सबसे अधिक आवेदन आयुष्मान कार्ड का 35, नया राशनकार्ड के लिए 20, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 19, वृद्धावस्था पेंशन के 16, जाति प्रमाण पत्र के 14, आय प्रमाण पत्र के 10, जन्म प्रमाण पत्र सात, मनरेगा जॉब...