गिरडीह, नवम्बर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह में चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों में 700 से अधिक नए राशन कार्ड बनाए गए हैं। हो रहे इस शिविर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व जनोपयोगी जानकारियां भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके तहत 700 से अधिक नया राशन कार्ड बनाया गया है और करीब 35000 लोगों के नाम राशन कार्ड में जोड़े गए हैं। डीएसओ गुलाम समदानी ने कहा कि राशन कार्ड के हकदार को शिविर के तहत लाभ दिया जा रहा है। आवेदन के बाद वाजिब हकदार को नया राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। कहा कि अभी तक 700 से अधिक कार्ड बन चुके हैं। राशन कार्ड में नाम सुधार करना, नाम जोड़ना आदि जैसे शिकायतें जो मिल रही है, उसे त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कोई भी पात्र लाभार्थी राशन कार्ड से वंचित न...