हजारीबाग, नवम्बर 29 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ प्रखंड में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन एक साथ छह पंचायतों में किया गया। जिसमें चेडरा, बेड़ा हरियारा, अलपीटो, बरांय, गैड़ा तथा नागी पंचायत शामिल हैं। इसके साथ हीं प्रखंड में सरकार आपके द्वार शिविर का समापन हो गया। छह पंचायतों में आयोजित शिविर में योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुल 10794 आवेदन आए। जिसमें 1223 आवेदनों का तत्काल निष्पादन कर दिया गया। प्राप्त आवेदनों में 6685 आवेदनों का ऑनलाइन इंट्री कर दी गई। वहीं, 4109 आवेदन जांच के उपरांत ऑनलाइन किए जाएंगे। सरकार आपके द्वार में इस बार सबसे अधिक जोर मईंया सम्मान योजना को लेकर रहा। जिसके कारण शिविर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। हालांकि योजना का पोर्टल बंद होने के कारण किसी आवेदन का ऑनलाइन नहीं हो सका। सभी आवेदन पेंडिंग रखे गए हैं। ...