हजारीबाग, नवम्बर 21 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विष्णुगढ़ प्रखंड में आयोजित विभिन्न पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविर की तिथि में बदलाव किया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर अब सेक्टर वाइज शिविर 21 से प्रारंभ होकर एक दिसंबर तक चलेगा। 22 को गोविन्दपुर, चानो तथा खरकी, 24 को कुसुंभा, नरकी, गाल्होबार, 25 को नवादा, जोबर, मड़मो, 26 को बनासो, अचलजामो, सिरय, 27 को बकसपुरा, करगालो, सारूकुदर, 28 को नागी, बरांय, अलपीटो, 29 को गैड़ा, खरना, विष्णुगढ़ तथा एक दिसंबर को चेडरा एवं बेड़ा हरियारा पंचायत में शिविर आयोजित होगा। शिविर के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...