देवघर, नवम्बर 20 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर गुरुवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन और सीओ प्रभात भूषण सिंह ने प्रखंड के अधिकारी व कर्मचारी के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि मारगोमुंडा प्रखंड में 21 नवंबर को सुगापहाड़ी पंचायत से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कार्यक्रम के लिए प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारी व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर सुगापहाड़ी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचने का निर्देश दिया। कहा कि शिविर में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले बालिका समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप एवं बिरसा हरित ग्राम योजना, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राजस्व म्यूटेशन भूमापी लगान रसीद, किसान क्रेड...