रामगढ़, नवम्बर 17 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुखिया संघ पतरातू की ओर से सोमवार को राज्यपाल के नाम पतरातू बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। पत्र के माध्यम से सरकार के आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का लिए गए मुखिया संघ के निर्णय की जानकारी दी। कहा कि सरकार की ओर से 2 वर्षों से अधिक समय से ग्राम पंचायत के विकास के लिए कोई राशि नहीं दी गई है। साथ ही मुखिया की ओर से डीएमएफटी फंड के लिए किए गए अनुशंसा को भी दरकिनार कर दिया जाता है। जिससे प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया सरकार के 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है। क्योंकि सभी मुखिया का उपेक्षा किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य संघ के अध्यक्ष व्यास पांडेय, ...