पाकुड़, नवम्बर 20 -- पाकुड़, हिटी। पूरे राज्य में "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है। पाकुड़ में भी 21 नवंबर से से 15 दिसंबर तक सभी 128 पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र के 21 वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जिले भर के छह प्रखंड के आठ स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसकी सारी तैयारियां संबंधित प्रखंडों के पदाधिकारियों द्वारा की जा चुकी है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम का लाभ उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने और शिविरों में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकत...