रांची, नवम्बर 25 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की तीन पंचायतों केशा, पुरियो और चचकपी में मंगलवार को 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान तीनों पंचायतों से कुल 621 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें 492 आवेदनों का तत्काल निपटारा गया। प्रखंड प्रमुख सुश्री वीनिता कच्छप ने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराने का सबसे प्रभावी तरीका है। उप प्रमुख मुदस्सीर हक ने इसे राज्य सरकार की जन कल्याणकारी और पारदर्शी पहल बताया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष करमा उरांव ने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। चचकपी पंचायत समिति सदस्य सब्दुल्ला मालिक ने ग्रामीणों की भारी सहभागिता को योजनाओं के प्रति बढ़ती जागरुकता का प्रमाण बताया। चचकपी पंचायत में, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मधु...