गढ़वा, नवम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मकरी पंचायत के पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को सरकार की महत्वकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसका उद्घाटन श्री बंशीधर नगर एसडीओ प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभू राम, उप प्रमुख पिंटू टोप्पो, मुखिया सरिता देवी, बीडीसी रीता देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। उस दौरान विभिन्न विभाग के स्टाल लगाये गये थे। उनमें लाभुकों ने जरूरत के हिसाब से संबंधित स्टॉलों में जाकर अपना आवेदन जमा किया। शिविर में विभिन्न स्टॉलों में कुल 2448 आवेदन मिले। उनमें 44 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर एसडीओ मिर्धा ने कहा कि आपके पंचायत में सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है। कहा कि सरकार की जन कल्याणक...