गढ़वा, नवम्बर 25 -- गढ़वा,प्रतिनिधि । भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम झूठ का पुलिंदा है। कार्यक्रम में सिर्फ कागजी खानापूर्ति कर जनता को ठगने का मुहिम चलाया जा रहा है। मंईया सम्मान से लेकर अबुआ आवास तक का पोर्टल बंद है। मंईया सम्मान योजना का पोर्टल पिछले साल भर से बंद है। मंईया सम्मान योजना और अबुआ आवास यह चुनावी पोर्टल था। जो जनता को ठगने के लिए लाया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनता के लिए झुनझुना है, जब विभागों में फंड नहीं है तो स्पष्ट है कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पदाधिकारी और कर्मचारी सिर्फ ड्यूटी कर रहे हैं। शिविर आयोजित कर हेमंत सरकार जनता के पैसों का दोहन एवं जनता का शोषण कर रही है। कागजी खानापूर्ति कर विकास का झूठा ढिंढोरा पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पेंशन...