गढ़वा, नवम्बर 22 -- मेराल, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को प्रखंड के ओखरगाडा पूर्वी पंचायत में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी बीडीओ यशवंत नायक, डॉ अनिल कुमार साह, डॉ केके सिंह, मुखिया अजीज अंसारी व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में बिजली विभाग, वन विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 30 विभागों की ओर से स्टाल लगाया गया था। कार्यक्रम में सर्व जन पेंशनन योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। वहीं बाल विकास विभाग द्वारा गोदभराई व अन्नप्रासन कार्यक्रम किया गया। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 625 आवेदन विभिन्न स्टॉलों पर मिले। शिविर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि जब सरकार आपके द्...