रामगढ़, नवम्बर 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के हेसापोड़ा, मगनपुर व हुप्पू पंचायत सचिवालय में रविवार को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी पहल आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह शिविर का विधिवत शुभारंभ विधायक ममता देवी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों में अधिकारी कर्मी मौजूद रहे। शिविर में सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से आयोजित गोद भराई कार्यक्रम विशेष आकर्षण रहा। विधायक ममता देवी ने गर्भवती महिलाओं को परंपरागत विधि से गोद भराई कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि गोद भराई भारतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर है। यह महिलाओं के लिए सौभाग्यशाली क्षण माना जाता है। परिवार और समाज की शुभकामनाएं गर्भवती महिलाओं के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं। विधायक ममता देवी ने कहा कि स...