चतरा, नवम्बर 21 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह, डमौल पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्ञात हो कि कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन जिला नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी,जिप सदस्य रामसेवक दांगी, बीडीओ सह सीओ उदल राम,बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता व मुखिया कंचन देवी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। कार्यक्रम के दौरान जिले के वरीय अधिकारी सहित प्रखण्ड पदाधिकारियों को तथा जनप्रतिनिधियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वहीं जिले के वरीय अधिकारी सहित बीडीओ एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी विभागों के लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ह...