धनबाद, नवम्बर 29 -- भौरा, प्रतिनिधि। धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 39 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे। यहां पर काफी संख्या में लाभुकों की भीड़ रही। सबसे अधिक मइया सम्मान योजना को लेकर महिलाओं की भीड़ थी। भीड़ के कारण फार्म कम पड़ गए थे। महिलाओं को जेरॉक्स फॉर्म खरीद कर जमा करना पड़ा। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं के अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लिए 868, पेंशन के लिए 54, आय प्रमाण पत्र के लिए 05, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए04,राशन कार्ड के लिए 165,पंजी टू के लिए 02 आवेदन पड़े। जिसमें से 09 मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया। मौके पर सीओ मनोज कुमार, सीआई अभय कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अमित कुमार, मुजाबिर के अलावे स्थान...