हजारीबाग, नवम्बर 21 -- बरही, प्रतिनिधि। बरही नगर भवन में बरही पूर्वी पंचायत के ग्रामीणों के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया था। एसडीओ जोहन टुडु, जिला परिषद के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष किशुन यादव, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में सरकार की विभिन्न योजनाओं के अलग अलग स्टाल लगाए गए थे। आवेदकों ने अपनी समस्या और जरुरतों के अनुसार आवेदन जमा किए। सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए 957 लोगों ने आवेदन दिया। जाति प्रमाणपत्र के लिए 34, आय प्रमाणपत्र के लिए 6, जन्म प्रमाणपत्र के लिए 11, मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए 2, स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र 13, नया राशन कार्ड के लिए 4, दाखिल खारिज 2, भूमि मापी 2, भूमि धारण प्रमाणपत्र 10, वृद्धा पेंशन के लिए 78, विधवा पेंशन के लिए 9, विकलांग पें...