जामताड़ा, नवम्बर 27 -- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आसनबेड़िया और बनुडीह पहुंचे डीडीसी, योजनाओं का लिया जायजा फतेहपुर,प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को आसनबेड़िया पंचायत भवन और बनुडीह पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाभ प्राप्त करने पहुंचे ग्रामीणों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं आसनबेड़िया पंचायत भवन में आयोजित शिविर में डीडीसी निरंजन कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने वहां मौजूद लाभुकों को जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से अवगत कराया। वहीं कार्यक्रम के दौरान डीडीसी निरंजन कुमार ने नन्हे-मुन्ने बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया, वहीं मजदूर लाभुकों को नया जॉब...