लातेहार, नवम्बर 28 -- लातेहार, हिटी। लातेहार जिला अंतर्गत 21 से 28 नवंबर तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सभी प्रखंड के चयनित पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आठवें दिन आयोजित शिविर लातेहार प्रखंड के पांडेपुरा, अरगुंडी पंचायत, चंदवा प्रखंड के माल्हन, जमिरा, डुमारो पंचायत, बालूमाथ प्रखंड के मसियातु, रजबार पंचायत, बारियातु प्रखंड के अमरवाडीह, लात पंचायत, मनिका प्रखंड के बिष्णुबाध, जंगुर पंचायत, सरयु - चोरहा, महुआडांड़ - दुरूप, गढ़बुढ़नी पंचायत, नगर पंचायत - वार्ड नं० 12, 13, 14 में लगाए गए। लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 12,13 एवं 14 में आयोजित शिविर में एसडीएम अजय रजक ,नगर प्रशासक राजीव रंजन ,सांसद प्रतिनिधि आनंद सिंह में परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इ...