चतरा, नवम्बर 23 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत भवन परिसर में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों की काफ़ी भीड़ उमड़ पड़ी। मालूम हो कि कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन चतरा एनडीसी विनय कुमार,जिप सदस्य रामसेवक दांगी,बीडीओ सह सीओ उदल राम, बीपीओ विनोद कुमार गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार, मुखिया महेश दांगी व उप मुखिया संगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। वहीं जिले के वरीय अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने सभी विभागों के लगे स्टालों का निरीक्षण करते हुए संबंधित कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए नज़र आए। शिविर में बरवाडीह पंचायत के एक ग्राम संगठन के कर्मियों को सरकार द्वारा क्रियान्वित आजीविका कार्यों को करने के लिए कार्यक्रम के दौरा...