हजारीबाग, नवम्बर 29 -- पदमा। प्रतिनिधि पदमा प्रखण्ड के रोमी और पिंडारकोन पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पदाधिकरियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान काफी संख्या में लोग पंचायत भवन पहुंचे। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल पर लोगो ने आवेदन दिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। अबुआ आवास और मईंया योजना का लाभ लेने हाथ में फॉर्म लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंची किंतु उन्हें तब घोर निराशा हाथ लगी जब अबुआ आवास और मईंया योजना का पोर्टल किसी भी पंचायत में नहीं खुला। पदमा प्रखण्ड के आठ पंचायत से शिविर में आए 3845 आवेदन। जिसमे 3510 आवेदनों का निष्पादन हुआ वही 335 आवेदन लंबित रहे। महिलाओं ने अपने अपने पंचायत ...