चतरा, नवम्बर 20 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल संचालक को लेकर चतरा एसी अरविंद कुमार प्रखंड और अंचल कर्मियों के साथ बैठक किया। इस बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता अरविंद कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी सहित सभी कर्मियों को कई दिशा-निर्देश दिए। अरविंद कुमार के द्वारा 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक पंचायतवार शिविर का आयोजन किए जाने से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया गया। जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर में सरकारी कर्मियों के साथ सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और लोगों की सहायता करेंगे। एसी ने जनप्रतिनिधियों से कार्यक्रम का वृहत पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने...