लातेहार, नवम्बर 17 -- चंदवा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार के निर्देश पर 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त लातेहार के आदेश एवं ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना के आलोक में शिविरों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि पंचायतवार शिविर कार्यक्रम के अनुसार 21 नवंबर सासंग पंचायत भवन, 22 को बनहरदी, 24 को बारी, 25 को सेरक, 26 को चेटर, 27 को अलौदिया, 28 को चंदवा पूर्वी, 29 को चंदवा पश्चिमी, 2 दिसंबर चकला, 3 को कामता, 4 को बोदा, 5 को हुटाप, 6 को लाधुप, 8 को बरवाटोली, 9 को मालहन, 10 को जमीरा एवं 11 दिसंबर को डूमारो में आयोजित होंगे। प्रखंड प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को अपने-अपने पंचायत में आयोजित शिविर में पह...