गिरडीह, नवम्बर 9 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर झामुमो की बैठक रविवार को धनवार प्रखंड के गरजा सारण पंचायत भवन में होगी। इसकी जानकारी देते हुए धनवार बीस सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो जिला संगठन सचिव सफीक अंसारी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचाना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से गरीब, किसान, छात्र-छात्राओं सहित आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विशेष चर्चा की जाएगी। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, मिथलेश रजक, इश्तियाक अंसारी, दीपक कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...