लातेहार, नवम्बर 11 -- बारियातू, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के निहित शिविर को लेकर पंचायतवार तिथि का निर्धारण हेतु बीडीओ अमित कुमार पासवान ने बताया कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रखंड के सभी 09 पंचायतों में शिविर लगाकर संपन्न करना है। इसके लिये सभी तैयारी लगभग पूर्ण व तिथि का भी निर्धारित कर ली गई है। बालुभांग पंचायत भवन में 18 नवंबर, फुलसू में 20 नवंबर, डाढ़ा में 22 नवंबर, गोनिया 26 नवंबर, साल्वे 28 नवंबर, बारियातू मध्य विद्यालय में 29 नवंबर, 01 दिसंबर को टोंटी पंचायत भवन और 03 दिसंबर को अमरवाडीह पंचायत के फुलबसिया मध्य विद्यालय तथा 05 दिसंबर को शिबला पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी। बीडीओ अमित ने प्रखंड वासियों से अपने अपने पंचायत में लगने वाले उपरोक्त कार्यक्रम शिविर में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील किया है।

हिं...