लातेहार, नवम्बर 17 -- बारियातू, प्रतिनिधि। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर निर्धारित तिथि को स्थगित करते हुए नई तिथि निर्धारण की गई है। बीडीओ अमित कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बालुभांग पंचायत से 18 नवंबर को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से पूर्ण निर्धारण तिथि को संशोधित करते हुए नई तिथि निर्धारण की गई है। जिसमें बालुभांग पंचायत भवन में 21 नवंबर, फुलसू में 25 नवंबर, डाढ़ा में 27 नवंबर, गोनिया 29 नवंबर, साल्वे 2 दिसंबर, बारियातू मध्य विद्यालय में 4 दिसंबर, 6 दिसंबर को टोंटी पंचायत भवन, 8 दिसंबर को अमरवाडीह पंचायत के फुलबसिया मध्य विद्यालय तथा 10 दिसंबर को शिबला पंचायत भवन में आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...