बोकारो, नवम्बर 21 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को सरकार आपके द्वार को लेकर बीडीओ महादेव कुमार महतो एवं सीओ आफताब आलम की संयुक्त अध्यक्षता में मैराथन बैठक की गई, जिसमें विभागवार तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। अधिकारियों ने बताया कि इस बार कुल 28 योजनाओं के लाभ देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वहीं अबुआ आवास योजना से संबंधित प्रतीक्षा सूची की जानकारी भी लाभुकों को उपलब्ध कराई जाएगी। जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। लाभुकों का आवेदन लेने पर भी विशेष जोर दिया गया। जो ग्रामीण स्वयं आवेदन नहीं भर सकते, उनके लिए विशेष हेल्प डेस्क बनाया जाएगा, जहां कर्मी...