गढ़वा, नवम्बर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मनाए जा रहे सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंड व पंचायत क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उपलब्ध सेवाओं का तुरंत लाभ उठाया। यह विशेष अभियान 21 से 28 नवंबर तक जिलेभर में तिथिवार आयोजित किया जा रहा है। अबतक तीन दिन लगे शिविर में कुल 13 हजार 271 आवेदन मिले। यह जानकारी जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है। सेवा का अधिकार सप्ताह के दौरान सोमवार को जिलांतर्गत गढ़वा के जाटा, कोरवाडीह एवं बेलचंपा पंचायत भवन, मेराल के बिकताम, मेराल पूर्वी एवं ओखरगाड़ा पश्चिम पंचायत भवन, कांडी के हरिहरपुर और डुमरसोता पंचायत ...