आरा, जून 17 -- सहार, संवाद सूत्र। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न गांवों का मंगलवार को तरारी के भाजपा विधायक विशाल प्रशांत ने भ्रमण किया। जनता की समस्याओं को सुनने और उसे दूर करने के प्रयास को लेकर तरारी विधायक प्रखंड के चौरी, कोनी, बहुआरा छपरा, ताजपुर छपरा, नीमा, कोरियर, बंगौटी व पुरहरा आदि गांव पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत स्वयं ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया। विधायक ने कहा कि वे जनता की सेवा और सरकार की मंशा के तहत कार्य करते हुए विभिन्न गांव का भ्रमण कर रहे हैं। सहार पूर्वी के भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल राय ने बताया कि सरकार आपके द्वार के तहत विधायक का कार्यक्रम बुधवार को पीरो में होगा।

हिंदी ह...