कोडरमा, नवम्बर 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रजत पर्व के विशेष अवसर पर आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 24 नवंबर को झुमरी तिलैया नगर परिषद के वार्ड संख्या 7, 8, 9 और 10 के लिए एक भव्य मेगा कैम्प आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर मेघा कैंप सीएच स्कूल उच्च विद्यालय परिसर में संपन्न होगा, जहां प्रशासनिक विभागों द्वारा नागरिकों की समस्याओं का समाधान और विभिन्न सरकारी सेवाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को उनकी आवश्यक सेवाएं उनके नजदीक उपलब्ध कराना, सरकारी योजनाओं का लाभ तेजी से पहुंचाना और लंबित कार्यों का त्वरित निष्पादन करना है। शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे जो मौके पर ही आवेदन स्वीकार करेंगे व पात्र लोगों को लाभान्वित करेंगे। शिविर में जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र,ज...