गिरडीह, नवम्बर 20 -- बगोदर, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत बगोदर प्रखंड क्षेत्र में 21 नवंबर को होने जा रही है। ठीक इसके एक दिन पूर्व इस कार्यक्रम के विरोध में जेएलकेएम के द्वारा बुधवार को गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। संगठन ने कार्यक्रम पर सवाल खड़े किए हैं। संगठन का कहना है कि सरकार के द्वारा पूर्व में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, मगर नतीजा ढाक के तीन पात हीं निकला है। जनता के द्वारा शिविर में दर्ज कराए जाने वाले शिकायतें और जमा किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आवेदनों पर किसी तरह की सुनवाई नहीं होती है। संगठन ने इसे जनभावनाओं के साथ मजाक वाली कार्यक्रम की संज्ञा दी है। धरना के माध्यम से शिविर को सार्थक बनाए जाने की मांग की जाएगी। शिविर में आए मामलों के निप...