कोडरमा, नवम्बर 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार चंदवारा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सफल आयोजन को लेकर बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता उपस्थित थे। उनके द्वारा बैठक में सभी विभाग के कर्मियों को ससमय कैंप में पहुंचकर अपने विभाग से संबंधित ग्रामीणों को जानकारी देना व आवेदन लेना जो संभव हो उस आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ परिसंपत्ति का वितरण करने से संबंधित दिशा निर्देश दिया। बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया कि यह कैंप 21 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कैंप लगाया जाएगा। कैंप से संबंधित जानकारी सभी ग्रामीणों को वृहत पैमाने पर प्रचार प्रसार कर इस कैंप में आने ...