पाकुड़, नवम्बर 18 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत मनरेगा कर्मियों के सम्मान के साथ हुई। जिसमें सभी रोजगार सेवकों को मनरेगा टी-शर्ट और मुखिया एवं पंचायत सचिव को डायरी प्रदान की गई। इसके बाद 21 नवंबर से शुरू होने वाले 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' अभियान की तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा तय की गई। प्रखंड प्रशासन ने सभी पंचायत सचिवों और मुखियाओं को निर्देश दिया कि गांवों में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर लाभ उठा सकें। बैठक में बीएलओ से प्री एसआईआर कार्...