गोड्डा, नवम्बर 24 -- बसंतराय प्रखंड क्षेत्र धपरा कैथपुरा पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा अबुआ आवास मैया योजना, आदि के लिए फार्म जमा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी ने बताया की पहले ग्रामीण अपनी समस्याओं को उचित जगह पर नहीं रख पाते थे, अब वो सीधे अपने गांव में विभागीय पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं। संबंधित विभाग को आवेदन देकर योजना का लाभ ले सकते हैं। साथ ही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकते हैं। शिविर में आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागों के काउंटर लगाए गए हैं, ताकि लोगो को हर एक योजना का लाभ शिविर में दिया जा रहा हैं। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में...