गिरडीह, नवम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नम्बर 04, 05 और 06 का संयुक्त रूप से बाजार समिति गिरिडीह में रविवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अंतर्गत सेवा सप्ताह अभियान में झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। मौके पर मंत्री ने कई लाभुकों के बीच योजना का लाभ संबंधी स्वीकृति पत्र वितरित किया। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर है। सेवा का अधिकार कानून 2011 के तहत विभिन्न विभागों के सूचीबद्ध कार्य ससमय होना चाहिए। उन्होंने उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक को निर्देश दिया कि सभी विभागों में आवेदन देनेवाले आवेदकों की समस्या का समाधान शिविर में ही करना सुनिश्चित...